By MySanskruti on Aug 31, 2023
Sanskrit Day is celebrated every year on the full moon day of Shravan month. Sanskrit language is also called Dev Vani i.e. the language of God. Sanskrit is the mother of all languages. It is the most ancient language. Historians say that the ancient Aryans transacted in this language, and tradition maintains that it is the language of Gods. The works composed in Sanskrit are all beautiful and many of the religious and literary works of India, like the Ramayana, Mahabharata, Puranas, Vedas, and Upanishads, are composed in Sanskrit. Many great poets like Kalidasa, Magha, Bhavabhuti, Dandi, etc. all wrote in Sanskrit and enriched our cultural heritage.
Hindi Translation
संस्कृत दिवस हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। संस्कृत भाषा को देववाणी यानी ईश्वर की भाषा भी कहा जाता है। संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है। यह सबसे प्राचीन भाषा है। इतिहासकार कहते हैं कि प्राचीन आर्यों ने इस भाषा में व्यवहार किया, और परंपरा का कहना है कि यह देवताओं की भाषा है। संस्कृत में रचित रचनाएँ सभी सुंदर हैं और भारत की अनेक धार्मिक और साहित्यिक कृतियाँ हैं, जैसे रामायण, महाभारत, पुराण, वेद और उपनिषद संस्कृत में रचे गए हैं। कई महान कवि जैसे कालिदास, माघ, भवभूति, दांडी आदि सभी ने संस्कृत में लिखा और हमारी सांस्कृतिक विरासत को समृद्ध किया।

यद्वाग्विज्ञाननिपुणं मनुजैः प्रशस्तं न तद्वाचि संस्कृतं भवेत्।
यद्वाचि संस्कृतं भवेत्तद्विद्यया तद्विद्वद्भिरपि न किञ्चिदापि॥
English Translation
The language that has been praised by humans as knowledgeable cannot be anything but Sanskrit. And what is inherent in Sanskrit language can only be attained through knowledge by the wise, and nothing else
Hindi Translation
जिस भाषा को मानवों ने ज्ञानी होकर प्रशंसा की है,
वह वाणी में अवश्यंभावी नहीं हो सकती है।
और जो वाणी में अवश्यंभावी होती है,
वह विद्या द्वारा ही ज्ञानी लोगों द्वारा प्राप्त होती है
और उससे कुछ भी नहीं होता॥

सुरस सुबोधा विश्वमनोज्ञा ललिता हृद्या रमणीया ।
अमृतवाणी संस्कृत भाषा नैव क्लिष्टा न च कठिणा
English Translation
She is very intelligent and pleasing to the universe. Amritvani Sanskrit language is neither complicated nor difficult
Hindi Translation
वह बहुत बुद्धिमान और ब्रह्मांड को प्रसन्न करने वाली है। अमृतवाणी संस्कृत भाषा न तो जटिल है और न ही कठिन

भाषासु मुख्या मधुरा दिव्या गीर्वाणभारती।
तत्रापि काव्यं मधुरं तस्मादपि सुभाषितम्॥
English Translation
Of all the languages, the God’s own language- Sanskrit is the mother, divine and most lyrical language. In Sanskrit, poetry is more melodious where in the good sayings hold prime position.
Hindi Translation
सभी भाषाओं में सबसे मुख्य, मधुर और दिव्य देवभाषा ‘संस्कृत’ है। उसमें भी काव्य और काव्य में भी सबसे मधुर सुभाषित वचन होते हैं।
Share on facebook
Facebook
Share on whatsapp
WhatsApp
Share on email
Email
Share on linkedin
LinkedIn
Share on google
Google+
Share on facebook
Share on whatsapp
Share on email
Share on linkedin
Share on google